image credit-getty

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में हुई निर्मम ह’त्या के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा ह’मला बोला है. बकौल अखिलेश हम लोगों ने जो सुरक्षा दी थी, उसको क्यों हटाया गया, इसके लिए योगी सरकार को जवाब देना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने कमलेश की मां को जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद कह रही है कि जो अखिलेश राज में सुरक्षा दी गई थी, लेकिन योगी सरकार ने उस सुरक्षा को ना के बराबर कर दिया था. आज उसी का परिणाम है कि मेरे बेटे की हत्या हो गई.

image crdit-getty

अखिलेश ने कहा कि सरकार बीजेपी की है, पुलिस बीजेपी की है, इसके बावजूद ह’त्याओं पर सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं व्यवस्था करना चाहते हो तो ठो’क दो, लेकिन किसी को ये पता नहीं है कि किसको ठो’कना है.

कहा कि बीजेपी के लोग खुद दुखी है. उनके लोग मा’रे जा रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमलेश की मां का स्टेटमेट जरुर सुनना, हत्या को दो’षी कौन है आपको खुद-ब-खुद पता चल जाएगा.

अब ये लोग ह’त्या की कहानी को भी दूसरी कहानी की ओर ले जा रहे हैं, और कह रहे हैं कि साल 2015 में ध’मकी दी गई थी, मैं कहता हूं कि अगर साल 2015 में धमकी दी गई थी, तो अभी तक कहां थे, बताओ ढ़ाई साल से सरकार क्या कर रही थी.

बीते ढाई साल में सरकार ने किसी प्रकार की कार्रवाई क्यों नहीं की. जिन्होंने इस घ’टना को अंजाम दिया, उन लोगों को नहीं पकड़ा जा रहा है, उन लोगों को पकड़ा जा रहा है, जो 2015 में साजिश कर रहे थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here