मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीपी ने छापेमारी की. जिसके बाद आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया. एनडीपीसी की कई धाराएं आर्यन पर लगी हैं. इस बीच एनसीबी की अरेस्ट रिपोर्ट सामने आई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास से पैसे और ड्रग बरामद हुए हैं. आर्यन ने कहा था कि उन्होंने क्रूज पर आने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे और वह मेहमान के रूप में इस क्रूज पार्टी में शामिल हुए थे. जबकि आर्यन ने माना था कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है. लेकिन कहा था कि उन्होंने कोई ड्रग्स नहीं बेचे.

हालांकि रिपोर्ट का कुछ और ही कहना है. रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन पर सेवन के साथ-साथ खरीदने और बेचने के भी आरोप लगे हैं. अरेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन को शनिवार दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से एक लाख 33 हजार रूपये बरामद हुए हैं. साथ ही चरस, एमडी, कोकीन, एमडीएमएस बरामद हुई.

शाहरुख़ के बेटे आर्यन को एनसीबी के मुंबई दफ्तर के जोनल अधिकारी विश्व विजय सिंह ने गिरफ्तार किया था. आर्यन पर एनडीपीसी एक्ट 1985 की धारा 8 सी, 20बी, 27 35 लगाई गयी है. आर्यन को इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, ग्रीन डेट मुंबई से एनसीबी ने हिरासत में लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here