राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से सरकार गिराने का खेल शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें चल रही हैं.

अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हमारे विधायकों के बीच हुई मुलाकात में अमित शाह ने कहा था कि हमने पांच सरकारें गिरा दी हैं, अब छठवीं भी गिरा देंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि उस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. अजय माकन उस घटनाक्रम के गवाह हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान में हुए सियासी ड्रामें के दौरान भी सीएम अशोक महलोत ने बीजेपी पर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. उस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बगावती तेवर दिखाए थे.

कांग्रेस आलाकमान ने काफी मान मनौव्वल के बाद पायलट को समझा लिया और सरकार बचा ली. अब एक बार फिर गहलोत के आरोप के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है. अब देखना ये है कि गहलोत के बयान पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया दी जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here