कहा जाता है कि जब कुदरत करिश्मा करता है तो बड़े-बड़े कांटे आसानी से निकल जाते है. हम अक्सर ही ऐसा देखते हैं जो विज्ञान के लिए सोचना भी असंभव सा होता है वो कुदरत कर दिखाती है. अब चाहे हम इसे अजूबे का नाम दें या फिर दैवीय शक्ति इसे कहा नहीं जा सकता है. कुदरत अक्सर ही खुद को विज्ञान से ऊपर साबित करने में कामयाब हो जाती है. कभी कभी विज्ञान जब जवाब दे देता है तो उसे कुदरत बचाने में कामयाब हो जाती है.

एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार कुदरत का बड़ा करिश्मा देखने को मिला है. घटना, सीतापुर उत्तर प्रदेश की हैं जहां के एक गांव में एक महिला गर्भवती थी, अक्सर ही हम लोग सुनते हैं कि जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है. पर अगर हम आपसे कहें कि दो जुड़़वा बच्चों ने एक साथ जन्म लिया है तो शायद आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं होगा लेकिन इस महिला के साथ यही हुआ है.

इस गांव की है घटना 

इस महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है जिनमें 3 बेटियां और 1 बेटा है. इतना ही नहीं चारों बच्चे और मां स्वस्थ भी बताई जा रही हैं. सीतापुर के रेउसा थाना के अंतर्गत रहने वाले मुन्नू लाल भार्गव के घर का ये मामला बताया जा रहा है जिनकी पत्नी मौसम देवी ने 4 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है.

परिजनों के मुताबिक बीती रात महिला को तेज दर्द शुरु हुआ इस दौरान परिवारीजनों ने अस्पताल ले जाने के बारे में सोचा लेकिन यकायक दर्द और तेज बढ़ गया जिससे उसकी घर पर ही डिलिवरी करानी पड़ी. चार-चार स्वस्थ बच्चों को जन्म लेता देख आपकी तरह इनके परिजनों की भी आंखे खुली रह गई. बच्चों के जन्म लेने के साथ मां मौसम और पिता मुन्नू बेहद खुश हैं.

पिता के अनुसार चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सभी बच्चे और मां इस वक्त देखरेख में है. जन्म के कुछ देर बाद डाक्टर को भी बुलाया गया जिसने इन बच्चों और मां को पूरी तरह से खतरे से बाहर बता दिया है.

उधर दूसरी ओर मुन्नू का कहना है कि तीन लक्ष्मियों के साथ 4 बच्चों के पिता बनकर उसके तो भाग्य ही खुल गए है उसको ऊपर साक्षात ईश्वर का आशीर्वाद है. इस घटना की गांव के अगल बगल में भी काफी चर्चा है जिसको भी इस बात की जानकारी मिल रही है वो जच्चा और बच्चा को देकने के लिए मुन्नू के घर एक बार जरुर पहुंच रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here