समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हवाई पुल बांधने में भाजपा का कोई जवाब नहीं है. किसान, नौजवान सब परेशान हैं. सरकार के चार साल पूरे होने को हैं मगर अभी तक जनता को अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हुआ है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मानें तो प्रदेश में रोजगार जगह-जगह बिखरा हुआ है. रेत से तेल निकालने की कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो रही है.

उन्होंने कहा कि जब लाकडाउन के हालात थे, रोजगार बंदिशों का शिकार था, फैक्ट्रियों में छंटनी हो रही थी और लोग अपनी जान बचाने को सिर पर गठरी लादे, मासूम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के साथ पैदल रिक्शा, ठेलिया, साइकिल या किसी भी साधन से लोग पलायन कर रहे थे तब भी आपदा में अवसर का खूब बहाना चला.

सपा मुखिया ने कहा कि अभी हालात पूरी तरह ठीक नहीं हुए तब भी 1.9 करोड़ रोजगार के सृजन के हवाहवाई दावे किए जा रहे हैं. लोकतंत्र में निर्लज्जता की यह पराकाष्ठा है. उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी भी स्वयं मनोरंजन की वस्तु बन गई है.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की कलाकारी का परिणाम राज्य की जनता भुगत रही है. किन्तु उसके सब्र का बांध टूट रहा है. जनता को सिर्फ सन् 2022 का इंतजार है जब वह भाजपा नेताओं से उनके वादों का हिसाब लेगी. नौजवान तब अपने गुस्से का इज़हार साइकिल वाला बटन दबाकर करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here