image credit-getty

कोरोना वायरस की महामारी को दुनिया में आए एक साल का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक इस वायरस की वैक्सीन संभव तौर पर कोई वैज्ञानिक अभी तक नहीं बना पाया है. ऐसे में कोविड-19 का खतरा देश और दुनिया में प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, कोरोना वायरस के शिकार अभिनेता और राजनेता लोग भी हो चुके हैं.

अब अभिनेता सनी देओल भी कोरोना के शिकार हो गए हैं. गौरतलब है कि सनी इस समय 64 साल की उम्र के हैं उन्हें पिछले दिनों से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत थी.

ऐसे में जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पाजिटिव आई. डाक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सनी की तबियत में पहले से सुधार है. सनी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की बात एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के माध्यम से सनी ने लिखा कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है और मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. और फिलहाल मेरी तबियत ठीक है.

मेरी आप सबसे भी विनती है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए है वो कृपया खुद को आइसोलेट कर लें और तुरंत जांच करा लें. सनी देओल पिछले एक महीने से मनाली में है. दरअसल वो सर्दियों के समय यहां पर आते हैं और छुट्टियां व्यतीत करते हैं लेकिन इस बार मुंबई पहुंचने से पहले ही उन्हें कोरोना पाजिटिव पाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here