एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को काशी में दोहरा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के गढ़ में बड़ी जीत हासिल की है, स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा ने 26535 वोट पाकर जीत दर्ज की है. बनारस खंड़ एमएलसी चुनाव की दोनों सीटों पर एसपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का माहौल है.

बनारस में सपा को मिली दोहरी खुशी

स्नातक चुनाव में मतगणना के शुरुआती चरणों से ही एसपी के आशुतोष सिन्हा ने बढ़त बनाई थी जो कि 22 वें और अंतिम राउंड की गणना में 3850 वोटों के अंतर के साथ जीत में बदल गई. आशुतोष सिन्हा ने इस दौरान बीजेपी के वर्तमान एमएलसी केदरानाथ सिंह को हराकर पीएम के गढ़ में ही चुनावी इतिहास रच दिया.

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि ये जीत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. जीत का ताज आशुतोष सिन्हा ने एसपी मुखिया अखिलेश यादव के सिर पर जीत का ताज बांधा.

आशुतोष सिन्हा ने छात्र राजनीति से से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वह इस दौरान बनारस के हरिश्चंद्र पीजी कालेज में छात्रसंघ उपाध्यक्ष थे. वो छात्रसंघ चुनावों में पार्टी के लिए कार्यप्रचार और रणनीति बनाने का काम करते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here