लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शानदार वापसी की है. पहले जहां लगातार तीन अर्द्धशतक जमाए तो वहीं चौथी पारी में शतक जड़ दिया. सरफाज की इस शानदार वापसी की हर कोई सराहना कर रहा है.

सरफराज अहमद का यह शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसे वक्त आया जब पाकिस्तान टीम हार की कगार पर खड़ी दिखाई दे रही थी. उनकी इस शानदार पारी के चलते मैच ड्रा रहा. सरफराज की इस पारी की तारीफ भारतीय स्पिन गेंदबाज रवि चंद्रन अश्विन ने भी की है.

अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का अंतिम खेल देखा. सरफराज अहमद ने यकीनन असाधारण बल्लेबाजी की है.

अश्विन द्वारा सरफराज की इस सराहना पर पाकिस्तानी फैन्स खुश हैं. एक यूजर ने लिखा यह मेरा पसंदीदा ट्वीटर हैंडल है. फरीद खान नाम के शख्स ने कहा कि दुनिया का सबसे शानदार क्रिकेट का दिमाग, अश्विन दा.


इलियास नजीब कहते हैं कि यही वजह है कि अश्विन मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं. वह एक क्लासी खिलाड़ी हैं. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं कि सरफराज ने बुद्धिमत्ता भरी बल्लेबाजी की है. वह सराहना के योग्य हैं. वकार नूर ने अश्विन को लेकर कहा कि यही वजह है कि हम उन्हें प्यार करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here