कार एक्सीडेंट में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. अब पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत के एक सर्जरी हुई है. इस ऑपरेशन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अच्छा महसूस कर रहे हैं.

सूत्रों के हवाले से सामने आयी जाकारी के मुताबिक ये सर्जरी दाएं पैर के घुटने पर लिगमेंट की हुई. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती पन्त की सर्जरी शुक्रवार को हुई. यह ऑपरेशन डॉक्टर दिनशॉ पादरीवाला ने किया. इस सर्जरी के बाद अब ऋषभ पंत को करीब 3 से 4 दी तक निगरानी में रखा जाएगा.

ऋषभ पंत का यह ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला. इलाज के बाद ऋषभ पंत अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनका रिस्पांस भी अच्छा है. कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत को सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में गंभीर चोट आई है. इससे पहले उनका इलाज देहरादून में किया जा रहा था.

इस कार एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान से करीब 6 महीने दूर रह सकते हैं. बीसीसीआई अब उन्हें अपनी निगरानी में रखेगा. गौरतलब है कि ऋषभ पंत को चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने पंत को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए में जाने के लिए कहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here