सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को भी रवाना किया गया है. सीतापुर कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पांडेय ने बताया कि आजम खान का आक्सीजन लेवल 90 तक पहुंच गया था. ऐसे में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन वो लखनऊ नहीं जाना चाहते थे.

आजम खान हैं कोरोना पाजिटिवः

आजम के लखनऊ ना जाने की जिद पर जेल परिसर में ही काफी ड्रामा चलता रहा. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्हें समझाया गया. हालांकि इसके बाद वो जाने के लिए तैयार हो गएं. गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम भी कोरोना संक्रमित हैं ऐसे में ही उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पांडेय के अनुसार 29 अप्रैल को दोनों पिता-पुत्र का एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें दोनों लोगों की ही रिपोर्ट पाजिटिव आई. इसके बाद पहली मई को दोनों की ही आरटीपीसीआर जांच हुई. इसमें भी पिता-पुत्र दोनों पाजिटिव पाए गएं. इसके बाद दोनों लोगों को सीतापुर के कोविड अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन वो लोग नहीं मानें.

लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाए गए आजम खानः

ऐसे में कारागार चिकित्सर पीयूष पांडेय ने बैरक के अंदर ही दोनों का इलाज किया. दो मई को एक बार उन्हें केजीएमयू ले जाने की कोशिश की गई लेकिन आजम खान ने कहीं भी जाने से इंकार कर दिया. रविवार को एक बार फिर उनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद प्रशासनिक अमला जेल पहुंच गया और समझाने की कोशिश की गई.

अंत में आजम खान मान गएं. आजम खान और अब्दुल्ला रात में 8 बजर 35 मिनट पर मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. अधर आजम खां को लखनऊ कोविड हास्पिटल में शिफ्ट करने की बात पता चली तो उन्होंने चिंता जाहिर की. हालांकि परिवार के सूत्रों ने बताया है कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान का स्वास्थ्य अब ठीक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here