समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम बीते एक साल से अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनपर 80 से अधिक मुकदमें लगे हुए हैं. पिछले दिनों वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था मगर आज उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उनका ऑक्सीजन लेबल कम हुआ तो उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है. जेल से अस्पताल लाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई.

जिला प्रशासन पहले आजम खान और अब्दुल्ला को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में शिफ्ट करना चाह रहा था मगर आजम खान से असुरक्षा का हवाला देते हुए वहां जाने से इंकार कर दिया. उसके बाद मेदांता अस्पताल में बात की गई तो वहां से बेड की कमी बताई गई. बाद में बड़ी मुश्किल से बेड का इंतेजाम होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डीजी जेल ने बताया कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को जिला चिकित्सकों की सलाह पर कोविड के बेहतर इलाज के लिए रविवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर सीतापुर जेल से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए दो इंस्पेक्टरों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी और पुलिस लाइन की एक गार्द तैनात की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here