कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जब एक-एक बेड, एक-एक एंबुलेंस के लिए लोग भटक रहे हैं ठीक उसी बीच बिहार से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनसे भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

बिहार की जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने सबसे पहले एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस छिपा कर खड़ी की गई थी. पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और पूरे मामले की पोल खोल दी.

इसके बाद भाजपा सांसद रूडी ने पूरे मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि ड्राइवरों की कमी होने की वजह से ये एंबुलेंस खड़ी हुई थी. उन्होंने पप्पू यादव को चुनौती दी कि अगर उनके पास ड्राइवरों की व्यवस्था हो तो वो एंबुलेंस को ले जाकर चलवाएं.

पप्पू यादव ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ड्राइवरों की फौज खड़ी कर दी और कहा कि भाजपा सांसद हमें एंबुलेंस की चाभी दें.

इसी बीच एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखी एंबुलेंस में बालू की बोरी ढोई जा रही थी. ये वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद रूडी और उनकी पार्टी घिरती हुई नजर आ रही है. पप्पू यादव पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here