कोरोना की दूसरी लहर ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कोरोना के कहर के आगे हमारा स्वास्थ्य नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है. अस्पतालों में न तो ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था है और न ही बेड व दवाओं की मांग के अनुरूप उपलब्धता है.

उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वस्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए अब जनप्रतिनिधि आपनी निधि से धन दे रहे हैं. जौनपुर की शाहगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शैलेंद्र यादव उर्फ ललई यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपनी निधि से लगभग 35 लाख रूपये देने की संस्तुति कर दी है.

ललई यादव ने बताया कि सीएचसी शाहगंज में एक ऑक्सीजन प्लांट तथा 10 बेड हेतु ऑक्सीजन आपूर्ति कार्य के लिए विधायक कोष से 26.33 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है.

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर सीएचसी शाहगंज अस्पताल परिसर में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट के लिए 26.33 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

इसके अलावा सीएचसी शाहगंज में पेयजल की समस्या को देखते हुए समरसेबल पंप टंकी एवं आर0ओ0 की स्थापना कार्य हेतु 8.50 लाख स्वीकृत हुआ है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह कार्य अति शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शाहगंज विधानसभा के सभी विकास खण्ड में RTPCR टेस्ट कराने हेतु केंद्र बनवाने लिए और सभी ब्लाकों में जाँच, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, व्यवस्था करायें, ऑक्सीजन आदि करवाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 25 लाख रुपये स्वीकृत किए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here