युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बहारदुरपुर, हनुमानगंज, करनई और छोड़हर इलाके में आम जनता के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.

रोहित सिंह ने कहा कि महामारी कोरोना में हम जनता के सुरक्षा हेतु तत्पर हैं. युवा चेतना का उद्देश्य जनता का हित है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल और जनप्रतिनिधि वोट के समय सक्रिय रहते हैं परंतु इस विपदा में उनका पता नहीं है.

रोहित सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार फेल हो चुकी है. युवा चेतना अकेले संकट की घड़ी में पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की मदद में लगी है.

उन्होंने कहा कि हास्पिटल में बेड, आक्सिजन और वेंटिलेटर नहीं मिल रहा इसका दोषी कौन है. रोहित सिंह ने कहा की भाजपा सरकार धार्मिक तुष्टिकरण के बल पर सत्ता चाहती है जो अब संभव नहीं है. इसके अलावा मालदेपुर मोड़ पर जनता की रसोई में जरुरमंद लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की 2022 में महापरिवर्तन हेतु जनता को आगे आना होगा. इस मौके पर जीशान अहमद, अंसारी,मोहन सिंह, अजय ओझा, आदित्य चौबे, जीतेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here