समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान के परिवार के लिए आज का दिन बेहद राहत भरा रहा. तकरीबन 10 महीने से जेल में बंद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को सभी मामलों में जमानत मिल गई और वो आज जेल से रिहा हो गईं.

जेल से छूटने के बाद तजीन फातिमा ने कहा कि मैं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थी, मेरी सत्य निष्ठा सरकारी अधिकारियों ने प्रमाणित की है. अब क्या मैं अचानक अपराधी हो गई. उन्होंने कहा कि आज 10 महीने के बाद मुझे रिहाई मिली है क्योंकि न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया है.

आजम की पत्नी ने कहा कि न्यायपालिका से आज जैसे मुझे इंसाफ मिला है वैसे ही आजम खान को भी इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं दी गई, आम कैदियों की तरह मुझे बैरक में रखा गया. रिहाई के समय मेरी आजम खान से कोई मुलाकात नहीं हुई.

तजीन फातिमा की रिहाई पर उनकी बहन तनवीर फातिमा, बड़ा बेटा अदीब, बहू सिदरा और दोनों पोतियां उन्हें लेने आई थी. तजीन फातिमा के खिलाफ 34 मुकदमें दर्ज हैं जबकि उनके पति आजम खान पर लगभग 85 मुकदमें दर्ज है. तजीन फातिमा और उनके बेटे अबदुल्ला आजम 26 फरवरी से जेल में बंद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here