उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे. गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर उन्होंने बैठक की. इसके बाद उन्होंने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री का यह औचक निरीक्षण था. वह रात नौ बजे निरीक्षण के लिए पहुंचे.

औचक निरीक्षण की सामने आई तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग मास्क लगाकर सो रहे हैं. जो लोग अपने बिस्तर पर बैठे हैं वे भी मास्क लगाए हुए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि शीतलहर के प्रकोप से आमजन को बचाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित रैन बसेरों और वहां उपलब्ध सुविधाओं से कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने के लिए आज जनपद गोरखपुर में रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया.

वीडियो में मुख्यमंत्री योगी लोगों से उनका नाम, कहां से आए हैं, क्यों आए थे, कोई दिक्कत तो नहीं है, जैसे सवाल कर रहे हैं. अधिकतर जेल वार्डन की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी थे. कोई सहारनपुर से तो कोई मुजफ्फरनगर से आया था.

करीब दस मिनट तक सीएम योगी ने लोगों से बात की. इसके बाद वह रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले गरीबों के पास पहुंचे और उन्हें कंबल बांटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here