Image credit : socila media

क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए एलान कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले अब जल्द ही खेले जाएंगे.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जनरल मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि आईपीएल के बाकी बचे मैच सितंबर और अक्टूबर के महीने में यूएई में कराए जाएंगे.

आईपीएल के बाकी बचे मैचों की शुरूआत 19 या 20 सितंबर से होगी और 10 अक्टूबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में टी20 विश्व कप भारत में प्रस्तावित है.

Image credit : socila media

अगर भारत में हालात नहीं सुधरे तो टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में कराया जा सकता है. बीसीसीआई इस पर अंतिम फैसले के लिए आईसीसी से जूलाई तक की मोहलत मांगेगा.

बता दें कि कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 को बीच में ही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद ये लगने लगा था कि शायद अब बचे मुकाबले न खेले जाएं. हालांकि बीसीसीआई लगातार ये कोशिश कर रहा था कि ये श्रंखला रद्द न हो. इसी के चलते अब बचे मुकाबले दुबई में कराने की रणनीति बन गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here