मुमताज के बारे मे तो हर कोई जानता होगा लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी बातें है जो शायद ही लोग जानते हैं. मुमताज की जिंदगी से जुड़ी अहम बातें जो कि हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे है.

गौरतलब है कि मुगल शासक शाहजहां की पत्नी मुमताज की मौत 17 जून 1631 को हुई थी. जानकारी के अनुसार मुमताज की मौत शाहजहां के 14 वें बच्चे को जन्म देते वक्त मध्यप्रदेश में उनकी मौत हो गई थी.

मुमताज की याद में करवाया था ताजपमहल का निर्माणः

शाहजहां ने मुमताज की याद में आगरा में ताजमहल का निर्माण करवाया था जिसको बनने में करीब 20 साल का समय लगा था. 27 अप्रैल 1593 को आगरा में जन्मी मुमताज का नाम अर्जुमंद बानो था. गौरतलब है कि शाहजहां की मां नूरजहां की भतीजी थी. कहा जाता है कि अर्जुमंद बानो शाहजहां को पहली ही नजर में पसंद आ गई थी.

दोस्तों के कहने पर सगाई के पांच साल बाद की शादीः

जानकारी के अनुसार शाहजहां की सगाई मुमताज से 1607 में हुई थी लेकिन शादी सगाई के पांच साल बाद हुई थी. कहा जाता है कि दोस्तों के कहने पर शादी की तारीख को पांच साल के बाद तय सिया गया था ताकि विवाहित जीवन में किसी भी तरह की बाधा ना आए.

मुमताज की मौत के बाद शाहजहां टूट गए थे. उनकी मौत के बाद वो एक साल तक एकांत स्थान पर रहे. इसके बाद मुमताज की याद में उन्होंने ताजमहल का निर्माण करवाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here