किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवे चरण की बैठक के बाद भी कोई नतीजा सामने नहीं आया है. दोनों ही पक्षों के बीच एक बार फिर 9 दिसबंर को बैठक की जाएगी. इस बीच 8 दिसबंर को किसान संगठनों ने राष्ट्रव्यापी भारतं बंद का एलान किया है.

किसानों के आंदोलन को विपक्ष का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बीच सर्विस सेक्टर की भी सेवाएं प्रभावित होने की आशंका दिखाई दे रही है. दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है.

हड़ताल के दौरान दुकानें और व्यापार रहेगा बंद

किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा कि हम लोगों ने 8 दिसबंर को भारत बंद का एलान किया है जो सुबह से शुरु हो जाएगा, हड़ताल के दौरान दुकानें और व्यापार सब बंद रहेंगे. हालांकि इस बंद के दौरान एंबुलेंस समेत दूसरी आपातकाल सुविधाएं चालू रहेंगी.

Image credit- ANI

बैंकिग यूनियनों की वजह से 8 दिसंबर को बैंकिग सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है, इन युनियनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए. कहा कि ऐसे में सरकार को आगे आकर किसानों की मांगों को पूरी करने का काम करना चाहिए.

उधर किसानों के समर्थन में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, हिंद मजदूर सभा, सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन जैसे संगठन शामिल हैं इसके साथ ही विपक्ष भी जोरदार समर्थन कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here