अंग्रेजी के कई ऐसे शब्द हैं, जिनकी हिंदी के बारे में हमें पता नहीं है. इन शब्दों का चलन हमारी बोलचाल में इस तरह है कि हमें एहसास ही नहीं होता कि ये अंग्रेजी के शब्द हैं और इनकी हिंदी भी होती है. बचपन में हम साईकिल सीखने से शुरुआत करते हैं और फिर कार तक को सीखते हैं. लेकिन कभी आपने ध्यान दिया कि आखिर साइकिल और कार का हिंदी में शब्द क्या होगा.

साइकिल की हिंदी 

जिस साइकिल को हमने बचपन में चलाना सीखा और चलाते आ रहे हैं. उसे हिंदी में द्विचक्र वाहिनी कहते हैं. साइकिल में दो पहिए होते हैं. जिसकी वजह से इसे द्विचक्र वाहिनी कहा जाता है. कई बार साइकिल को हिंदी में पैरगाड़ी भी कह दिया जाता है, क्योंकि इसे पैरों से चलाया जाता है.

कार और एयरोप्लेन

कार लोगों के लिए अब एक बेहद आरामदायक वाहन बन गयी है. आपमें से कई लोग शायद रोज कार से सफ़र करते हों. लेकिन क्या आपको कार की हिंदी पता है. कार को शुद्ध हिंदी में गाड़ी और सवारी कहते हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि कार के लिए हिंदी का कोई सटीक शब्द है ही नहीं.

एयरोप्लेन के हिंदी शब्द की बात करें तो इसका इस्तेमाल काफी होता होता रहता है. इसे हवाई जहाज कहते हैं. हिंदी भाषी क्षेत्रों में हवाई जहाज शब्द काफी आम है. ज्यादातर लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here