खाद्य तेलों की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं. जिससे आम जनता के घर का बजट बिगड़ गया. अब कुछ हद तक खाद्य तेलों की थोक कीमत में गिरावट आई है. इससे फुटकर रेट में भी कुछ कमी हुई है. सरसों तेल का थोक रेट 2650 रूपये से 10 रूपये और गिरकर 2640 रूपये प्रति 15 किलो टिन, रिफाइंड का दाम भी 10 से 20 रूपये घटकर 2260-70 रूपये प्रति 15 टिन हो गया है.

15 किलो टिन पर पामोलिन का रेट 2140 रूपये और वनस्पति घी का रेट 1775 रूपये हो गया है. फुटकर में सरसों तेल का दाम 165 से 170 रूपये किलो, रिफाइंड का दाम 155 से 160 रूपये लीटर और पामोलिन का रेट घटकर 120 से 125 रूपये हो गया है.

पिछले कई दिनों से खाद्य तेलों की कीमत में वृद्धि हो रही थी. रिफाइंड, सरसों का तेल और पामोलिन की कीमतों में 10 से 15 रूपये किलो व लीटर की तेजी हुई थी. इसी प्रकार वनस्पति घी का दाम भी 135-140 से चढ़कर 145-150 रूपये किलो हो गया था.

सरसों के तेल का थोक रेट 2670 रूपये, रिफाइंड 2300 और पामोलीन 2150 रूपये में था. डालडा का दाम 18 सौ रूपये 15 किलो का टिन हो गया था. लेकिन अब कीमतों में गिरावट आई है. खाद्य तेलों के कीमतों में आई तेजी का एक कारण व्यापारियों द्वारा तेलों के माल को रोक लेना भी माना जा रहा है. वहीं तेल के अलावा चीनी के थोक दाम में भी गिरावट आई है. चीने 36 सौ रूपये प्रति क्विंटल हो गया है. पहले चीनी के दाम बढ़कर 37 सौर रूपये हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here