भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण टी-20 विश्वकप की टीम से बाहर हुए लगभग दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है. इसी बीच बीसीसीआई की ओर से बुमराह के रिप्लेसमेंट का आधिकारिक एलान कर दिया गया है. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेस में बताया था कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होगा.

रोहित ने इस दौरान कहा था कि एक बार आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद हम इस पर फैसला लेंगे. टीम में 7 से 8 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्हें वहां खेलने का अनुभव है. कुछ अभ्यास मैच खेलने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है कि जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किया गया है.

टी-20 विश्वकप में जसप्रीत बुमराह के ना होने भारतीय टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि टी-20 विश्वकप में जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. द्रविड़ ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति एक बडी क्षति है, वो एक महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन ऐसा होता है ये किसी और के लिए खड़े होने का अवसर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here