टी-20 विश्वकप 2022 के आगाज में अब महज 2 दिन का ही समय बाती है. जहां इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय खिलाड़ी पर्थ में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं गौरतलब है कि विराट कोहली ने भले ही वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वो अपनी प्रैक्टिस में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिला़ड़ी विराट कोहली नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं.

दरअसल टी-20 विश्वकप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है जहां इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम के साथ होना है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी भी पर्थ में जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें किंग कोहली नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो अभ्यास मैच में विराट कोहली भले ही खेलते नहीं दिखें हो, लेकिन नेट्स पर वो जमकर पसीना बहा रहे हैं. दरअसल इस वायरल वीडियो में नेट्स पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं.

इस दौरान पीछे से किसी के चिल्लाने की आवाज आती हैकि विराट तुम्हारा समय खत्म हो गया है इसका मतलब ये था कि विराट के नेट पर बल्लेबाजी करने का समय पूरा हो गया था, लेकिन इसका जवाब देते हुए विराट ने तुरंत जवाब दिया. विराट ने बैटिंग प्रैक्टिस करते-करते ही कहा, हां…हां..हुड्डा आएगा, तो मैं चला जाऊंगा. उसका ही इंतजार कर रहा. गौरतलब है कि नेट प्रैक्टिस के दौरान हर एक खिलाडी एक फिक्स समय दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here