सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 में शुक्रवार को एलिट ग्रुप सी में महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला गया जहां महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को 3 विकेट से हराया. जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.

भले ही जम्मू कश्मीर ये मैच हार गई हो लेकिन आलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबका दिल जीत लिया. सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 के एल्ट ग्रुप सी में जम्मू कश्मीर की तरफ से आलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गेंदों से महाराष्ट्र के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने महाराष्ट्रे के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और 6.80 की इकानामी रन लुटाते हुए 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए उमरान के अलावा इस मैच में समद ने भी दमदार पारी खेली.

आलराउंडर अब्दुल समद ने 33 गेंदों पर 55 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी निकले.

गौरतलब है कि उमरान मलिक आईपीएल 2022 की देन रहे हैं इस सीजन में उन्होंने बेहद ही दमदार प्रर्दशन किया है. यही कारण रहा कि उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला.

उन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मलिक ने कुल 22 विकेट चटकाए थे. इस खिलाड़ी ने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज गति 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी लेकिन उनके इस रिकार्ड को फाइनल में लाकी फर्ग्यूसन ने तोड़ दिया.

फाइनल मैच में उन्होंने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेकी थी, गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए तीन टी-20 मैचों में मलिक 2 विकेट चटका चुके हैं. अच्छे प्रर्दशन के बावजूद भी इस खिलाड़ी को विश्वकप की टीम में नहीं चुना गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here