image credit-getty

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के तहत जिन 36 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. उन्हें अभी तैनाती के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. वैसे देखा जाए तो सभी शिक्षकों को दिसंबर के पहले ही हफ्ते में नियुक्ति पत्र दे दिए गए थे. लेकिन उनके स्कूलों का अभी आवंटन नहीं हो पाया है. स्कूलों का आवंटन सबसे पहले दिव्यांगों और महिला शिक्षकों का किया जाएगा.

इनकौ तैनाती मिलने के बाद ही बाकी शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा. यूपी के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती में अभी और समय लगेगा.

कहा कि इनके स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया तब तक नहीं शुरु हो सकेगा जब तक एक जिले से दूसरे जिले में होने वाले तबादले खत्म नहीं हो जाते. यानी अंतजनपदीय तबादलों की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे स्कूलों में खाली जगहों की सही स्थिति का आंकलन ना हो जाए. हालांकि इस मसले पर शिक्षा विभाग के किसी सीनियर अफसर से बात नहीं हो सकी.

हालांकि तैनाती में देरी से नवनियुक्त शिक्षकों को किसी तरह का आर्थित नुकसान नहीं हो रहा है. बहराइच जिले में नियुक्त पाए ऐसे ही एक नवनियुक्त शिक्षक अरुण सिंह ने बताया कि नियुक्ति की तारीख से ही तनख्वाह बननी शुरु हो गई है हालांकि एक महीना पूरा होने के बाद तुरंत खाते में पैसे नहीं आएंगे. इसमें थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि वेरीफिकेशन के बाद ही भुगतान संभव हो सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here