IMAGE CREDIT-GETTY

मध्यप्रदेश की विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे के प्रमुख राजनीतिक दलों में होड़ सी मची हुई है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के साथ क्षेत्रीय दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में सूबे से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.

इस दौरान बिना विधायक बने ही मध्यप्रदेश के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सीएम शिवराज ने दोनों लोगों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि ये दोनों नेता सिंधिया के साथ कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे इस बार वे उपचुनाव भी लड़ रहे हैं.

दरअसल संवैधानिक प्रावधान है कि कोई भी मंत्री सदन का सदस्य बने बिना 6 महीने से ज्यादा समय तक मंत्री पद पर बिना किसी सदन का सदस्य बने नहीं रह सकता है. इसी कारण दोनों ने इस्तीफा सौंप दिया है.

उपचुनाव की बात की जाए तो सांवेर विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद्र गुड्डू के बीच हैं. हाल ही में तुलसी सिलावट ने नामांकन भरा तो अगले दिन ही कांग्रेस की ओर प्रेमचंद्र गुड्डू ने नामांकन दाखिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here