दुनिया के अधिकतर देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं, इस बीच स्कूलों को खोलने का सिलसिला शुरु हो रहा है. हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर अभी स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं कुछ राज्यों में स्कूलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिन राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है उनके बारे में हम बात करेंगे.

आंध्रप्रदेशः

आंध्रप्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को आंशिक तौर पर खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. हालांकि इस बार छात्रों को च्वाइस दी गई है कि वे इस दौरान फिजिकली या वर्चुअल किसी भी तरह से क्लासेज ले सकते हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि जिन छात्रों को स्कूल जाना है तो वे स्कूल जा सकते हैं नहीं तो घर से ही आनलाइन क्लासेज ले सकते हैं.

असमः

असम में भी स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है हालांकि इसके लिए स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है ताकि बच्चों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाया जा सके. ऐसे में स्पष्ट कर दिया गया है कि 9 वीं और 12 वीं कक्षा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी जबकि 10 वीं और 11 वीं कक्षा गुरुवार, मंगलवार और शनिवार को चलेगी.

IMAGE CREDIT-GETTY

बिहारः

वैसे तो बिहार में भी स्कूलों को खोलने की तैयारियों को पूरा कर लिया है हालांकि अभिभावक नहीं चाहते कि वे अपने बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में बच्चों को स्कूल भेजें. उनका मानना है कि अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं हैं ऐसे में वे स्कूल नहीं भेज सकते.

उत्तर प्रदेशः

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अभी भी स्कूलों को ना खोले जाने का फैसला लिया गया है यूपी के डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने रविवार को ये जानकारी दी कि यूपी में ऐसी स्थिति नहीं है कि बच्चों को स्कूल बुलाया जाए, 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने के ही निर्देश जारी किए गए हैं.

दिल्लीः

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूलों को आगामी 5 अक्टबूर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं गोआ सरकार की ओर से स्कूलों को 2 अक्टूबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here