image credit-getty

लालू प्रसाद यादव जेल से रोज अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करते हैं ये आरोप लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर लगाए थे, तो उस समय राजद नेता तेजस्वी यादव ने सबूत मांगे थे, ठीक वैसा ही बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भी देखने को मिल रहा है हालांकि इस बार ये बयान किसी विपक्षी पार्टी नहीं बल्कि राजद नेता ने ही दिया है.

इस नेता की मानें तो वो कहते हैं कि मेरी तो लालू प्रसाद यादव से रोजाना बात होती है. इसके साथ ही कहा कि चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशियों के साथ उनकी बातचीत होती है कहा कि लालू रांची से बिहार चुनाव पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. राजद नेता लालू यादव को लेकर उनकी ही पार्टी के नेता कमलेश शर्मा ने किया है उन्होंने कहा कि मेरी तो रोजाना लालू प्रसाद यादव के साथ बातचीत होती है.

बिहार चुनाव से ठीक पहले राजद नेता कमलेश शर्मा ये खुलकर कह रहे हैं कि उनकी रोजाना लालू यादव से बातचीत होती है. गौरतलब है कि कमलेश शर्मा गया के टेकारी से राजद प्रत्याशी है, इसके पहले वे युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष थे, कमलेश ने हाल ही तेजप्रताप के नेतृत्व में राजद की सदस्यता ग्रहण की थी.

इस खुलासे के बाद जेडीयू नेता लालू यादव पर निशाना साधने में नहीं चूक रहे हैं. जेडीयू नेता अजय कुमार कहते हैं कि लालू यादव जेल में एक दो नहीं बल्कि चार मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here