कृषि से जुड़े विधेयक को लेकर राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि इससे संसदीय गरिमा को गहरी चोट पहुंची हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं नहीं मानता कि सरकार कभी किसानों को नुकसान पहुंचाएगी.

रविवार को राज्य सभा में हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दो विधेयक ध्वनिमत से पारित हुए. इस बीच विधेयक पर वोटिंग को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ.

कृषि विधेयक को लेकर केंद्र सरकार के 6 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एमएसपी समाप्त नहीं हो रही है. कृषि बिल को लेकर किसानों को गुमराह किया गया है, जबकि इससे किसानों की आय दोगुनी होगी.

उन्होंने कहा कि मैं दो टूक शब्दों में तहे दिल से देश के किसान भाइयों को सन्देश देना चाहता हूं कि किसी भी सूरत में एमएसपी समाप्त नहीं होगी. एपीएमसी भी किसी भी सूरत में नहीं हटेगी. मैं किसान भाइयों को आश्वासन देना चाहता हूं. मैं भी किसान हूं.

सदन में हंगामे पर उन्होंने कहा कि आज जो हुआ उससे संसदीय गरिमा को गहरी चोट पहुंची है. संसद में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. उप सभापति के आसन पर चढ़ना, रूल बुक फाड़ना गलत है. 9 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक पूरी चर्चा हुई, एक बार मान लिया जाए कि उनकी बात नहीं सुनी गयी, लेकिन क्या स्वास्थ्य संसदीय लोकतंत्र में ये सब कुछ होना चाहिए? माइक तोड़ देना चाहिए. डिप्टी चेयरमैन के आसन पर चढ़ जाना चाहिए?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here