बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में मंत्रीमंडल विस्तार के अलावा विधान परिषद चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये औपचारिक मुलाकात थी. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह तक का इंतेजार कीजिए.

उनकी बातों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भाजपा और जदयू के बीच सहमति बन गई है और जल्द ही बिहार मंत्रीमंडल का विस्तार हो जाएगा.

सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधान परिषद सदस्य के उम्मीदवार शाहनवाज हुसैन अपना पर्चा दाखिल करेंगे. एनडीए की ओर से एक और सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी को उम्मीदवार बनाया जा रहा है मगर वो इस सीट को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. उनकी नारजगी की वजह ये है कि जो सीट उन्हें दी जा रही है उसका कार्यकाल अब मात्र चार साल का ही शेष बचा है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नितीश सरकार का ये पहला मंत्रीमंडल विस्तार होगा. इसपर सत्ताधारी दलों के अलावा विपक्षी दलों की भी निगाह लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here