कई सौ सालों के लंबे इंतेजार के बाद वो ऐतिहासिक पल आ ही गया जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया. एक तरफ मंदिर निर्माण शुरू होने से भगवान राम के मानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध चंदे की वसूली में जुट गए.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से कथित हिंदूवादी संगठन द्वारा राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध चंदे की वसूली का एक ऐसा ही मामला अब सामने आया है. राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल ने चंदे की अवैध वसूली करने वाले संगठन के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है.

प्रभात गोयल ने बताया कि जो लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि चंदा वसूली करने वालों का उद्देश्य जिले की जनता को गुमराह करना था.

गोयल ने कहा कि ये लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों को बदनाम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में 21 और 25 रूपये के चंदे का कोई विकल्प ही नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here