बिहार बोर्ड ने हाल में दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा की है. माना जा रहा था कि कोरोना महामारी के चलते इस बार नतीजे अच्छे नहीं आएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में टाइल्स लगाने का काम करने वाले के बेटे ने बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया है.

पवन कुमार ने कुल 483 अंक हासिल किए हैं. पवन के पिता को जब पता चला कि उनके बेटे ने बिहार बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. पवन अब आईएएस अफसर बनने का सपना रखते हैं.

पवन की मां बताती हैं कि उनका बेटा घर पर ही दिनभर पढ़ाई करता था. जब रिजल्ट आया और पता चला कि पवन ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है, तो गांवों वालों का घर पर जमावड़ा सा लग गया. हर कोई परिवार को इस ख़ुशी की बधाई देना चाहता था.

पवन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से की. इसके बाद विद्या मंदिर में दाखिला लिया. यहां उन्होंने पढ़ाई में मन लगाकर बिहार बोर्ड के नतीजों में अपना अलग झंडा गाड़ दिया. अब आगे चलकर वे यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. इसके लिए शुरुआत भी अभी से करदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here