बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हुई बुरी तरह से हार के बाद अब वहां पर बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. कांग्रेस की हार के लिए बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और अब उनपर गाज गिरना तय माना जा रहा है.

खबर है कि जल्द ही शक्ति सिंह गोहिल को बिहार प्रभारी से हटाकर उनकी जगह राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला को बिहार प्रभारी बनाया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में 70 में से मात्र 19 सीटों पर ही जीत मिली थी.

बिहार में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से महागठबंधन की सरकार बनते-बनते रह गई थी. माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करती तो बिहार में एनडीए की सरकार न बन पाती. बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल को साल 2018 में सीपी जोशी की जगह प्रभारी बनाया गया था.

इसके बावजूद भी इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को कोई सुधार नहीं हुआ. अब रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रभारी बनाने की बात चल रही है. रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा के नेता हैं. और पार्टी प्रवक्ता के पद पर हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में वो प्रचार अभियान के प्रमुख थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here