image credit-social media

छत्तीसगढ़ में इन दिनों ढ़ाई साल के कार्यकाल को लेकर एक बार फिर चर्चाओ का बाजार गर्म है. लेकिन इन तमान चर्चाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे तेवर दिखाए है शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हु्ए सीएम ने कहा कि ढ़ाई साल के कार्यकाल पर लोग इस तरह की गलतफहमी फैला रहे हैं वे सचेत हो जाएं और वो लोग इस तरह की बातों को हवा देकर वे प्रदेश का भला नहीं कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर मुझे हाईकमान आदेश दे तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. मुझे पद का मोह नहीं है. लेकिन जनता के द्वारा जो जनादेश दिया गया है वो पांच साल का है. ऐसे में इस तरह की बातों का कोई औचित्य नहीं है.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को इस प्रदेश का विकास होते हुए देखते ही तकलीफ हो रही है वे ही इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं सीएम भूपेश बघेल ने कहा इस तरह की बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.

उधर दूसरी ओर इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. टीएम सिंहदेव ने कहा है कि मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन इस दौरान मोहन मरकम कई बार नाराज हो चुके है. कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं होने की वजह से मुख्यमंत्री की तल्खी सामने आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here