बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने और गठबंधनों में सीट बंटवारे का फार्मूला तय होने के बाद अब प्रत्याशियों के नाम फाइलन करने का सिलसिला जारी है. महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी को 70 सीटें मिली हैं. इनमें से पहले चरण की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का चयन किया जा चुका है, अब बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर सकते हैं. 28 अक्टूबर को पहले चरण के होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पास 20 सीटें हैं. इनमें से अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज विधानसभा सीट से बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार का नाम फाइनल किया जा चुका है.

इसके अलावा बरबीघा से गजानंद शाही, हिसुआ से नीतू कुमारी, वारसलीगंज से सतीश कुमार सिंह, कहलगांव सीट से सदानंद सिंह, बिक्रम से सिद्धार्थ. कुटुम्बा से राजेश राम, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह.

वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह और सिकंदरा से सुधीर कुमार का नाम लगभग तय कर दिया गया है. आज शाम तक प्रत्याशियों के नाम का औपचारिक एलान हो सकता है. इसके बाद स्थिती और भी ज्यादा साफ हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here