बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और विधायक रामदेव राय का आज 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रामदेव राय बेगुसराय के बछवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक थे. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे, पटना के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

कांग्रेस विधायक रामदेव राय के निधन की खबर सुनते ही सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित सभी कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

दिग्गज कांग्रेस नेता और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि रामदेव राय जी के निधन से बहुत दुखी हूं. वह अहुत ही अच्छे जनसेवक थे. उनके जाने से बिहार की राजनीति में बहुत बड़ी क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदना उनक परिजनों के साथ है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रामदेव राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो एक गांधीवादी नेता थे, उनके निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.

बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने रामदेव राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो सरल और सहज जीवन जीने वाले नेताओं में से एक थे, कमजोर वर्गों का हित और सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करने वाले रामदेव बाबू से मेरा बेहद निजी लगाव और संबंध थे. उनका ज्ञान और अनुभव अप्रीतम था. उनके साथ बैठकर हमेशा ही कुछ नया सीखने को मिलता रहा.

बता दें कि रामदेव राय 7 बार विधायक, एक बार सांसद और मंत्री रह चुके हैं. वैसे तो उनकी तबियत खराब चल रही थी मगर सोमवार रात उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. आज उनका निधन हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here