IMAGE CREDIT-GETTY

विधानसभा चुनाव के एलान के बाद जिन उम्मीदवारों को टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन टिकट कटने के कारण अब नेताओं ने बागी रुख अपनाना शुरु कर दिया है. इसी के तहत बिहार बीजेप ने 9 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सभी नेताओं पर एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने को लेकर कार्रवाई की गई है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी के इन नौ बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सोमवार की शाम बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने इन बागियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी.

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के बीच में जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है उनमें क्रमशः राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, रविंद्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार,मृणाल शेखर, और अजय प्रताप के नाम शामिल हैं.

बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने बागी नेताओं पर हुई कार्रवाई के लिए स्वागत किया है. जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन चार दलों के साथ है ऐसे में जो भी नेता गठबंधन के बाहर चुनाव लड़ रहे हैं. उसका कोई मतलब नहीं था, इन लोगों के विरुद्ध जो कार्रवाई की गई है वो बिल्कुल सही फैसला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here