लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का अब एक बार फिर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनेगी, जिसमें लोजपा भी शामिल रहेगी. लोजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे.

चिराग पासवान की अध्यक्षता में रविवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी चुनावी मैदान में नहीं उतरेगी. पार्टी बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ चुनाव लड़ेगी.

यानि लोजपा चुनाव में जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन पार्टी लगातार कह रही है कि भाजपा के साथ उसका गठबंधन जारी रहेगा. लोजपा 143 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कह रही है. नवादा से सांसद चन्दन सिंह का कहना है कि लोजपा जदयू से अलग चुनाव म एन उतरकर, बड़ी संख्या में सीटें जीतकर विधानसभा पहुंचेगी.

लोजपा का दावा है कि चुनाव के बाद पार्टी के तमाम नवनिर्वाचित विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मार्ग के साथ रहकर भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे. पार्टी ने उम्मीद जताई है कि केंद्र की तर्ज पर बिहार में भी भाजपा-लोजपा सरकार बनेगी. ताकि बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट को लागू किया जा सके. लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया है कि पार्टी एक-दो दिनों में पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here