लोक जनशक्ति पार्टी ने फैसला किया है कि वह बिहार चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. पार्टी का कहना है कि चुनाव के बाद लोजपा के सभी विधायक भाजपा को समर्थन देंगे. यानि गठबंधन जदयू से नहीं, भाजपा से है. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि हम बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाएंगे.

एलजेपी के अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है. उन्होंने लोगों से पूछा कि कुछ समझ आया.

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी और जेडीयू मिलकर लड़ेंगे. एलजेपी और बीजेपी मिलकर लड़ेंगे लेकिन एलजेपी और जेडीयू के खिलाफ लड़ेगी लेकिन एलजेपी, बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ेगी, हालाँकि चुनाव में एलजेपी, जेडीयू के खिलाफ लड़ेगी पर केंद्र में जेडीयू व बीजेपी के साथ रहेगी एलजेपी चुनाव बाद बीजेपी और जेडीयू या किसी के भी साथ सरकार बनाएगी. कुछ आया समझ.

दरअसल लोजपा ने तय किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में वह चुनाव नहीं लड़ेगी. वह जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेगी और बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here