बिहार विधानसभा चुनाव के तहत प्रमुख राजनीतिक दलों का मतदाताओं को रिझाने का मूड जारी है. इसी क्रम में बिहार की ओर से कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने किसानों से सत्ता में आने के बाद मुफ्त बिजली और कर्ज माफ करने का वादा किया है. कांग्रेस ने बुधवार को पटना में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.

पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल न कहा कि पार्टी सत्ता में आने ते बाद किसानों का कर्ज माफ करेगी और बिजली बिल भी माफ करेगी. इसके साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य के तहत सही मूल्य दिलाने के लिए भी काम करेगी.

image credit-getty

कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कानून को खारिज करने का काम किया जाएगा. किसान अगर ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन मुफ्त में किया जाएगा. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 150 रुपये देने का काम किया जाएगा.

कहा कि नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला किया जाएगा, कहा कि मौजूदा सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है, और युवा इस बात का जवाब देंगे. कहा कि नई सरकार रोजगार के लिए सर्वे करवाएगी और कैंप लगाकर रोजगार देने का काम किया जाएगा. इस दौरान विधवा महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन देने का काम किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से लड़कियों को पीजी से लेकर केजी तक मुफ्त शिक्षा देने का काम करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here