मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. शिवराज सिंह के 14 मंत्रियों को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी.

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए 14 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार का ये कदम असंवैधानिक है और संविधान की धारा 164 (4) का उल्लंघन है.

आराधना भार्गव की याचिका में सभी 14 मंत्रियों के निलंबन की भी मांग की गई. इस मामले में 14 मंत्रियों के अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचन आयोग को भी नोटिस जारी किया गया है.

IMAGE CREDIT-GETTY

बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन गए थे.

इसके बाद कांग्रेस से बीजेपी में आए 14 विधायकों को शिवराज सरकार में मंत्री बना दिया गया था. अब वहां उपचुनाव होना है जिसके नतीजे बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को आएंगे. इसी दिन मध्यप्रदेश में राजनीतिक फेरबदल संभव हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here