image credit-getty

बिहार में बीजेपी के लिए जो सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती थी. पटना की बांकीपुर सीट जो बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है जहां पर बीजेपी 1990 से लगातार जीतती हुई चली आ रही है. पटना का बांकीपुर जो कि बीजेपी के मजबूत गढ़ो में शुमार है.

इस सीट से बीजेपी के नेता नवीन कुमार सिन्हा चुनाव जीतते रहे हैं उनके निधन के बाद इस सीट पर बीजेपी के ही नितिन नवीन चुनाव जीत रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस ने बालीवुड स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्ह पटना साहिब से सांसद रह चुके हैं माना जाता है कि इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है.

वहीं प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है, पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता भी राजनीति में रह चुके हैं. विदेश से पढ़ाई कर वापस लौटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने आपको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और बीजेपी नेता सुषमा साहू ने भी इस सीट से ही ताल ठोकने का मन बना लिया है इस सीट पर चार बड़े चेहरों के आने से समीकरण बिगड़ सकते है इस बात की संभावना बढ़ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here