एलपीजी गैस सिलेंडर आने वाले दिनों में बिना ओटीपी के नहीं मिलेगा. घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया भी बदल रही है. एक नवम्बर से डिलीवरी सिस्टम में बदलाव होगा. जानकारी के मुताबिक चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम लागू करने वाली हैं.

इस नयी प्रक्रिया को डीएसी नाम दिया जा रहा है, जिसका मतलब है डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड. यह सिस्टम पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू किया जाएगा. इसके बाद ये प्रक्रिया अन्य शहरों में लागू की जाएगी.

इसका पायलट प्रोजेक्ट जयपुर में पहले से चल रहा है. यानि सिर्फ गैस सिलेंडर की बुकिंग करा लेना ही काफी नहीं होगा. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा. यह कोड आपको डिलीवरी बॉय को देना होगा, जब तक आप ये कोड नहीं दिखाएंगे आपको सिलेंडर नहीं मिल पाएगा.

अगर किसी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी बॉय के पास एक एप होगा, जिसके जरिए वह तुरंत ही आपका नंबर अपडेट कर देगा, इसके बाद कोड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इस नए सिस्टम से उन उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, जिनका पता और मोबाइल नंबर गलत है. पहले ये प्रक्रिया 100 स्मार्ट सिटी में लागू होगी. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य शहरों में लागू करदी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here