बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. मतदान खत्म होने के बाद अब एक्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. अभी तक आए नतीजों के मुताबिक बिहार में महागठबंधन को एनडीए से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. कुछ में तो महागठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है.

बिहार के एक्टिज पोल में नितीश कुमार को काफी नुकसान होता दिख रहा है जबकि बीजेपी फायदे में दिखाई दे रही है. अनुमान लगा जा रहा है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत और सीटें दोनों ही बढ़ सकती हैं. एक्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि बिहार की 63 फीसदी जनता बदलाव के मूड में थी. तेजस्वी यादव का नौकरी देने का वादा भी सुपरहिट साबित होता दिख रहा है.

ये हैं एक्जिट पोल के नतीजे

टाइम्स नाउ-सी वोटर

इनके मुताबिक महागठबंधन को 120 सीटें जबकि एनडीए को 116 सीटें मिल सकती हैं. एलजेपी को एक और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक जन की बात

इनके मुताबिक महागठबंधन को 118 से 138, एनडीए को 91 से 117, एलजेपी को 5 से 8 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.

एबीपी सी वोटर

इनके मुताबिक महागठबंधन को 108 से 131, एनडीए को 104 से 128 व अन्य को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.

टीवी 9 भारतवर्ष

इनके मुताबिक महागठबंधन को 115 से 125, एनडीए को 110 से 120, एलजेपी को 3 से 5 और अन्य को 10 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.

दैनिक भास्कर

इनके मुताबिक महागठबंधन को 71 से 81, एनडीए को 120 से 127, एलजेपी को 12 से 23 और अन्य को 19 से 27 सीटें मिलने का अनुमान है.

टुडे चाणक्य

इनके मुताबिक महागठबंधन को 169 से 191, एनडीए को 44 से 56 और अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here