उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अभी लम्बा वक्त है. लेकिन इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू करदी हैं. समाजवादी पार्टी ने 2022 के चुनाव के लिए अपना मिशन तय कर लिया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा के इस मिशन पर तंज कसा है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए उन्होंने कहा है कि वह मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. कहा कि उनका ये सपना, सपना ही रह जाएगा. उन्हें अपनी दूर दृष्टि ठीक करने की जरूरत है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि मैं जानता हूं कि जनता ने भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया है. अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. उनका सपना, सपना ही रह जाएगा. सपा, बसपा और कांग्रेस सभी मिलकर लड़ें तो भी विपक्ष का सपना पूरा होने वाला नहीं है.

आगे कहा कि अखिलेश को दृष्टि दोष है और उन्हें अपनी दृष्टि ठीक करने के लिए इलाज कराने की जरूरत है. वहीं बलिया मामले में भाजपा विधायक के आरोपी के पक्ष में खुलकर खड़े होने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार ने कठोरतम कार्रवाई कर यह सन्देश दिया कि अपराधी के साथ कैसा सलूक होना चाहिए. कहा कि विधायक की गतिविधि का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संज्ञान लिया और पार्टी ने इस मामले में विधायक को नोटिस भेजा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here