बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कुछ राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह को बदल दिया है. जिनमें जीतन राम मांझी और पप्पू यादव की पार्टी भी शामिल हैं. आयोग ने 12 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों को नए चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा(सेक्युलर) को कुल्हाड़ी चिन्ह दिया गया है. इससे पहले पार्टी का चुनाव चिन्ह टेलीफोन था. पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) को कैंची चिन्ह मिला है.

चुनाव आयोग ने जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, जनता दल राष्ट्रीय को डोली, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरमबोर्ड, भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर, राष्ट्रीय जन जन पार्टी को बैट, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी को बेबी वॉकर, हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी को बैलून, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय को दूरबीन और मजदूर एकता पार्टी को हैंडकार्ट चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.

चुनावी बैठक के लिए आयोग का निर्देश 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनावी बैठकों में सौ से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा बिना मास्क के कोई प्रक्रिया नहीं की जाएगी. कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन हर स्तर पर करना होगा. यह निर्देश आयोग की उच्चस्तरीय टीम ने दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here