बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दल चुनावी मोड़ में आ गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच मची खींचतान की खबरों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारों को लेकर दोनों दलों के बीच बात बन गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 68 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. तो वहीं सीपीआईएमएल को 19 सीटें मिलेंगी. और सीपीएम और सीपीआई के खाते में 10 सीटें जाएंगी. इसके अलावा बाकी बची हुई सीटें राजद के खाते में जाएंगी. राजद मुकेश सैनी को समायोजित करेगा, मुकेश सैनी को राजद 10 से 12 सीटें अपने कोटे से दे सकती है.

राजद और कांग्रेस के बीच सीटों की हिस्सेदारी को लेकर पिछले कई दिनों से खटपट चल रही थी. कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी के दखल के बाद इस मामले में बीच का रास्ता निकाला गया. इसके बाद सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है और इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपना रुख नरम कर लिया है. कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि उनकी प्राथमिकता फासिस्ट बीजेपी को हराना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here