उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड को लेकर जमकर सियासत हो रही है, यूपी के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बिटिया को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आंदोलन का रुप ले लिया है तो वहीं अन्य पार्टी भी इस मामले में सियासत करती हुई नजर आ रही है.

इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन उन लोगों को बीच में ही रोक लिया गया. और आज य़ानि शुक्रवार को भी टीएमसी के 4 सांसद हाथरस पहुंच गए. दावा है कि पुलिस के लोगों द्वारा इन नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.

हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं. इस बीजेपी के पूर्व विधायक का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पूर्व विधायक ने जो दावा किया है उसके अनुसार तो पूरा केस ही उल्टा होता हुआ नजर आ रहा है.

बीजेपी के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने दावा किया है कि युवती को उसकी मां और भाई ने मारा है. राजवीर सिंह के अनुसार इस मामले में जातिवाद को लेकर सियासत खेली गई है. राजवीर सिंह ने यहां तक ये भी दावा कर दिया कि चारों युवक निर्दोष हैं उन्हें फंसाया गया है. ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले राजवीर सिंह पहलवान ने अपने ही पार्टी के नेताओं के लिए कहा कि उन्हें जनता सिखाने का काम करेगी.

दरअसल मामले में गिरफ्तार आरोपी रामू के पिता राकेश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को इस मामले में सांसद राजवीर दिलेर और उनकी बेटी ने फंसवाया है. इसकी वजह ये है कि दूसरा पक्ष यानी युवती का परिवार वाल्मीकि जाति से ताल्लुक रखता है, और सांसद भी इसी बिरादरी से आते हैं. जबकि आरोपी लोग ठाकुर हैं.

साभारः news18 india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here