बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच ये चुनाव और रोचक होता जा रहा है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.

जबकि दूसरी ओर जेडीयू से इस सीट पर तेज प्रताप के खिलाफ उनकी पत्नी एश्वर्या राय के उतरने की चर्चा शुरू हो गयी है. कहा जा रहा है कि जेडीयू हसनपुर सीट पर एश्वर्या राय को टिकट दे सकती है.

यहां से इस वक्त राजकुमार राय जेडीयू के विधायक हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार राय जेडीयू और आरजेडी के संयुक्त उम्मीदवार थे. तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय पहले ही जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. अगर एश्वर्या राय यहां से चुनावी मैदान में उतरती हैं तो ये एक दिलचस्प मुकाबला होगा.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राजकुमार राय को पार्टी किसी दूसरी सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है, या फिर विधान परिषद भेज सकती है. हालांकि फिलहाल पार्टी की ओर से अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

तेज प्रताप यादव दो दिवसीय हसनपुर दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने कई रोड शो किए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने ऐलान किया कि वह हसनपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here