IMAGE CREDIT-GETTY

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग के एलान के अनुसार बिहार की 243 विधननसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में मतदान होगा. 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे और इस दिन ये तय हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किसे अपना मुखिया चुना है. महागठबंधन और एनडीए दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से रार मची हुई है.

एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने सीटों को लेकर भी अपनी मांग रख दी है. उन्होंने कहा है कि अगर हमारी ये शर्त न मानी गई तो वो अकेले ही चुनाव मैदान में जाएंगे.

IMAGE CRDIT-GETTY

चिराग पासवान ने कहा है कि उसे इस विधानसभा चुनाव में 42 सीटें मिलनी ही चाहिए. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक अन्य फार्मूला के तहत ये कहा है कि हमें 33 विधानसभा सीट के साथ दो एमएलसी और एक राज्यसभा सीट दी जाए तो भी बात बन सकती है, इसके अलावा अगर राज्यसभा सीट न मिले तो चिराग पासवान को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की जाए.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने चिराग पासवान से संपर्क किया है और जल्द ही दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है. चिराग पासवान ने इस मांग ने बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मांझी के एनडीए में शामिल हो जाने के बाद पहले ही सीट बंटवारे को लेकर एनडीए मुश्किल में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here